नोएडा : बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक के सफर का मेट्रो ट्रायल किया गया ।

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS ( 22/12/17)

नोएडा : दिल्ली मेट्रो द्वारा तीसरे चरण में चलने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो का 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया जायेगा जो नॉएडा के बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी दिल्ली तक का सफर तय करेगी जिसमें नौ मेट्रो स्टेशन के बीच करीब साढ़े बारह किलोमीटर का सफर होगा जिसका आज बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक के सफर का ट्रायल किया गया |

जहाँ आने वाली 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर मजेंटा लाइन मेट्रो ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे मजैंटा लाइन की यह मेट्रो ट्रेन में तीन अलग अलग रंग की सीटों वाले कोच बनाये गए हैं, जिसका आज ट्रायल किया जा रहा हैं और यह मेट्रो ट्रेन लगभ साढ़े बारह किलोमीटर की दुरी तय करती दिख रही ह और नौ स्टेशनों की दुरी तय करने के बाद अंत में यह मेट्रो ट्रेन कालका जी मेट्रो स्टेशन पर पहुंच चुकी हैं |
वही डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल की माने तो 25 दिसंबर को चालू होने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी तक का लगभग साढ़े बारह किलोमीटर का सफर 19 मिनट में तय करेगी जिसके बीच में नौ स्टेशन होगी इससे पहले बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी जाने के लिए 28 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था जिसका किराया पचास रुपये लगता था अब 25 दिसंबर से चलने वाली मजेंटा लाइन मेट्रो ट्रेन से बॉटेनिकल गार्डन से कालका जी तक का सफर मात्रा साढ़े बारह किलोमीटर का होगा जिसका किराया मात्र तीस रुपये होगा इस तरह मेट्रो से सफर करने वालो का समय और धन की भी बचत होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.