LIVE : मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी कर रहे हैं चर्चा, लाॅकडाउन पर महामंथन

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

Noida (27/04/2020) : कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हजार के करीब पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27,892 हो गई है। अब तक 872 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6185 लोग ठीक हुए हैं। सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

कोरोना और लॉकडाउन के संकट को देखते हुए पीएम मोदी राज्यों के सीएम से बात कर रहे हैं। पीएम मोदी राज्यों के सीएम से चौथी बार बात कर रहे हैं। इस दौरान कोरोना और लॉकडाउन को लेकर चर्चा हो रही है।

बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत बाकी राज्यों के सीएम भी मीटिंग में मौजूद हैं।

वहीं इस महाबैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शामिल नहीं हुए हैं। उनकी ओर से राज्य के चीफ सेक्रेटरी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा में करीब 9 राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी ओर से रिपोर्ट पेश करेंगे। इनमें मेघालय, मिजोरम, गुजरात, बिहार, ओडिशा, पुडूचेरी, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के सीएम शामिल रहेंगे। इस बैठक में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन शामिल नहीं हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.