नई दिल्ली (15-01-2022): प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से संवाद करते हुए ,डिजिटल भारत, ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डप इंडिया’ युवाओं की उद्यमिता सहित कई विषयों पर चर्चा की ।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि 100 वर्षों के बाद भव्य भारत के निर्माण में, स्टार्टअप्स की अग्रणी भूमिका होगी, उन्होंने भारत को विश्वगुरू बनाने के दिशा में एक कदम के रूप में डिजिटल इंडिया और ‘स्टार्टअप इंडिया, स्टैण्डप इंडिया’ योजना को बताया।
साथ ही उन्होंने कहा कि “किसी भी देश में उस देश के युवाओं का सकारात्मक प्रयोग उनके रचनात्मकता का पूरा प्रयोग उस देश के विकास का एक महत्वपूर्ण आयाम होता है”, उन्होंने युवाओं पर जोड़ देते हुए कहा कि ” हमारी सरकार युवाओं के लिए सदैव प्रतिबद्धता पूर्वक कार्य कर रही है, साथ ही उन्होंने अटल योजना सहित कई योजनाओं को युवाओं के लिए समर्पित बताया।”
आगे उन्होंने कहा कि”सरकार के इन सकारात्मक पहलों का परिणाम भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है ,जँहा उन्होंने वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स में भारत के रैकिंग में अमूलचूल सुधार का हवाला देते हुए कहा कि भारत बदल रहा है, परिवर्तन हो रहा है, अपने स्टार्टअप्स को विस्तार दे रहा है।”
इसी के साथ कॉंग्रेस सरकार के कार्यकाल से तुलना करते हुए कहा कि “पहले देश में पाँच सौ स्टार्टअप्स भी नही था, लेकिन आज 60 हजार से अधिक स्टार्टअप्स चल रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि जँहा पहले केवल शहरी क्षेत्रों में मैट्रो सीटी में ही व्यपार समृद्ध होता था, वहीं आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से व्यपार किया जा रहा है, और फल फूल रहा है।
अंत में उन्होंने कहा कि इस महामारी काल में भारत द्वारा अपने युवाओ अपने स्टार्टअप्स को गति देना, मजबूती देना ,यह भारतीयों के प्रबल इक्षाशक्ति को दर्शाता है”, साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा कि “आप अपने सपनों को केवल लोकल ना रखें उसे ग्लोबल बनाए।”
इस संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख एल मांडविया सहित कई अन्य मंत्री शामिल हुए।।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.