भाजपा ने जारी किया उम्मीदवारों की पहली सूची, कई नेताओं का कटा पत्ता

टेन न्यूज नेटवर्क

Galgotias Ad

नई दिल्ली (15-01-22): उत्तरप्रदेश में चुनावी रणभेड़ी बज चुकी है, जँहा एक तरफ कॉंग्रेस ने महिलाओं को टिकट देकर अपना वादा पूरा करने का दावा कर रही है, वहीं भाजपा भी आज सुबह अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

भाजपा मुख्यालय नई दिल्ली से प्रेस कांफ्रेंस कर पहले और दूसरे फेज में होनेवाले उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, जँहा योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से मैदान में उतारा गया है, तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से आजमाएंगे अपना भाग्य,आपको बता दें कि लंबे समय से यह कयास लगाया जा रहा था कि योगी अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए पार्टी ने उन्हें गोरखपुर से उतारा है।वहीं आगरा ग्रामीण से बेबी रानी मौर्य लड़ेगी चुनाव।

आपको बता दें कि प्रथम चरण में 57 और दूसरे में 48 सीटों पर नाम तय किए गए हैं,27 नए चेहरों को दिया गया है मौका।

गाजियाबाद से अतुल गर्ग, नोएडा से राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह, मीरापुर से प्रशांत गुर्जर, कैराना से मृगांका सिंह, मथुरा से श्रीकांत शर्मा, अतरौली से संदीप सिंह, खतौली से विक्रम सिंह सैनी, थाना भवन से सुरेश राणा, मुजफ्फरनगर से कपिलदेव अग्रवाल, चरथावल से नरेन्द्र कश्यप, छाता से लक्ष्मीनारायण चौधरी, बुढ़ाना से उमेश मलिक से टिकट दिया गया है।

छाता – चौधरी लक्ष्मी नारायण

गोवर्धन- ठाकुर श्याम सिंह

एत्मादपुर – डॉ धर्मपाल सिंह

आगरा कैंट- जीएस धर्मेश

मथुरा – श्रीकांत शर्मा

कैराना – मृगांका सिंह

बुढ़ाना – उमेश मलिक

मुजफ्फरनगर – कपिल देव अग्रवाल

सिवालखास – मुनेंद्र पाल सिंह

सरधना – संगीम सोम

थाना भवन – सुरेश राणा बीजेपी प्रत्याशी होंगे

मेरठ – कमल दत्त शर्मा

बड़ौत – केपी मलिक

लोनी – नंदकिशोर गुर्जर

साहिबाबाद – सुनील शर्मा

गाजियाबाद – अतुल गर्ग

चरथावल – सपना कश्यप

मुरादनगर – अजीत पाल त्यागी

नोएडा – पंकज सिंह

दादरी – तेजपाल सिंह नागर

जेवर- धीरेंद्र सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.