किसानों ने नोएडा-चिल्ला बाॅर्डर पर किया जमकर हंगामा, पुलिस ने लिए हिरासत में

Ten News Network

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन का कई दिनों से प्रदर्शन जारी है। इस बीच, दिल्‍ली के चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली से नोएडा आने वाले रस्ते को भी बंद कर दिया।

हालांकि पुलिस ने कड़ी मशक्‍कत के बाद न सिर्फ किसानों को वहां से हटाया बल्कि दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड पर बैठे किसनों को हिरासत में ले लिया है। किसानों ने चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा आने वाले रोड को ब्लॉक कर दिया और रोड पर ही बैठ गए जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और आनन फानन में किसानों को रोड से हटाया।

पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया और फिर बस में भर कर ले गए। हालांकि इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच धक्‍का मुक्‍की भी हुई। बता दें कि किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 17 दिन से चिल्ला बॉर्डर पर बैठे हुए हैं।

आज भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के सैकड़ों किसान चिल्ला बॉर्डर पर प्रदर्शन के लिए पहुंचे है जिसको देखते हुए पुलिस पहले से ही सतर्क थी और हंगामा शुरू होते ही पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और रोड खुलवा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.