सुन्दर भाटी गैंग के 04 शार्प शूटर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किये गिरफ्तार

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI   आज क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग की टीम ने थाना सूरजपुर की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मिलकर सुन्दर भाटी गैंग के 04 सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाना प्रभारी दिनेश यादव ने  बताया कि  1- गौरव भाटी पुत्र सतेंद्र हाल नि0 सलारपुर जनपद गौतमबुद्धनगर 2- नीलेश पुत्र परमानन्द नि0 कुलेसरा जनपद गौतमबुद्धनगर 3- शिवा उर्फ़ सूरज पुत्र अमित हाल नि0 सलारपुर जनपद गौतमबुद्धनगर 4- आशीष पुत्र श्यामवीर हाल नि0 उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल .32 बोर मय कारतूस, 02 तमंचे 315 बोर मय कारतूस, 01 अदद चाकू नाजायज व 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेज दिया है।साथ ही बताया  गिरफ्तार बदमाश सुपारी किलर है जो सुन्दर भाटी के कहने पर रवि नागर नि0 दादुपुर की हत्या करने जा रहे थे रवि नागर सन् 2015 में हुई हरेन्द्र नागर  प्रधान नि0 दादुपुर का भाई है जो मुक़दमे में मुख्य गवाह है। उपरोक्त बदमाश पूर्व में भी लूट,हत्या,चोरी,धमकी में भी जेल जा चुके है। इनका पेशा पैसे लेकर हत्या करना है। बदमाश पूर्व में दिल्ली नॉएडा से जेल भी जा चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.