धनौरी वैटलैंड पर बनेगी पुलिस चौकी, फोटोग्राफर से लूट के बाद जागी पुलिस

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

धनौरी वेटलैंड पर नौ दिन पहले वन्य जीव संरक्षण की टीम से हुई लूटपाट के बाद वन्य विभाग ने शासन को चौकी बनाने का प्रस्ताव भेजा है। वहीं, प्रशासन ने वेटलैंड पर फिलहाल दो पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

सोमवार को वन्य जीव संरक्षण की टीम के पीड़ित सदस्यों ने पुलिस की मौजूदगी में वेटलैंड पर फोटोग्राफी भी की।
बता दें कि 12वीं के छात्रों ने मौजमस्ती के लिए रुपये जुटाने को 22 अगस्त को धनौरी वेटलैंड पर फोटोग्राफी करने आई टीम से करीब 5 लाख रुपये का कैमरा और लेंस लूट लिया था।

घटना के बाद से फोटोग्राफी करने आने वाले लोगों में भय का व्याप्त है। इसको देखते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सोमवार से यहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी।

वहीं, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडेय का कहना है कि वेटलैंड पर सुरक्षा के लिए दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। जल्द ही वन्य विभाग की एक चौकी भी स्थापित करने की योजना है।

धनौरी वेटलैंड पर वन्य जीव संरक्षण की टीम के सदस्यों से लूट की वारदात के साजिशकर्ता नाबालिग को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसको जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधारगृह भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.