नोएडा : पुलिस ने 15 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी की बरामद , परिवार ने ली राहत की सांस 

ROHIT SHARMA

नोएडा :– दिवाली के दिन 15 लाख की अंगूठी ग़ुम हो गई , भैया दूज के दिन नोएडा पुलिस ने कड़ी छानबीन करके अंगूठी बरामद कर दी | आपको बता दे की दिवाली पर पूजा के दौरान एक महिला की अंगूठी गुम हो गई थी , हीरे की इस अंगूठी की कीमत 15 लाख रुपये थी |  जब इस बात की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया , बात पुलिस तक पहुंची |

पुलिस ने पूछताछ की, खोजबीन की और सिर्फ 48 घंटे के समय में महिला की अंगूठी को ढूंढ कर महिला के हवाले किया |  अंगूठी को देख कर महिला और उसके परिवार ने राहत की सांस ली |

यह पूरा मामला नोएडा में हुआ , दरअसल यहां पर 26 अक्टूबर को नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 इलाके से समरीती मल्होत्रा अपने परिवार के साथ नोएडा में दिवाली कार्यक्रम में हिस्सा लेने सेक्टर 47 में पहुंची थीं |

समरीती ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उसने अपनी अंगूठी हाथ से उतार कर अपने पास रख ली थी , कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब देखा तो अंगूठी गायब थी |  इस बात की जानकारी लगने के बाद हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई |  28 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर 49 कोतवाली में मामला भी दर्ज हुआ , पुलिस ने सभी मेहमानों और नौकरों को बुलाकर पूछताछ की लेकिन कुछ खास पता नहीं लग सका |

इसके बाद पुलिस ने एक बार फिर जहां पर अंगूठी गुम हुई थी,  वहीं से छानबीन शुरू की |  नौकरों को फिर से बुलाया गया और गहन पूछताछ की गई , लेकिन फिर भी कोई सुराग न लगा |

इसके बाद 29 अक्टूबर को पुलिस ने एक बार फिर मौके पर जाकर खोजबीन शुरू की , इस दौरान पुलिस को सफलता मिल गई |  पार्क के पास ही फुलवारी में अंगूठी पड़ी हुई मिल गई , ऐसे में मामला दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर ही पुलिस ने केस को सॉल्व कर दिया |  जिसके बाद समरीती मल्होत्रा और उसके परिवार में भी खुशी का माहौल है और वे पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं |

Leave A Reply

Your email address will not be published.