प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर ग्रेटर नोएडा में नियंत्रण कक्ष का हुआ गठन, जारी किए नंबर

Ten News Network

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने को लेकर नियुक्त नोडल अफसर केआर वर्मा ने बताया कि प्रदूषण को लेकर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है।

 

उन्होंने बताया कि नोएडा व ग्रेटर नोएडा निवासी वायु प्रदूषण से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकें इस लिहाज से फोन नंबर 0120-2336046, 47, 48 व 49 और व्हाट्सएप नंबर 8800882124 जारी किया गया है।

 

नोडल अफसर ने बताया कि कहीं कचरे में आग लगी हो, धूल उड़ रही हो या कोई अन्य कारण से वायु प्रदूषण हो रहा है तो इस संबंध में सूचना देने के लिए कॉल कर सकते हैं या फिर व्हाट्सएप पर मैसेज, लोकेशन और फोटो डाल सकते हैं।

 

गौरतलब है कि गौतम बुद्ध नगर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 234 दर्ज किया गया जबकि नोएडा का 188 रहा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 

प्रदूषण मापक एप समीर के अनुसार गाजियाबाद की एक्यूआई 212, बल्लभगढ़ की 286, फरीदाबाद की 177, दिल्ली की 169 और गुरुग्राम की 153 दर्ज की गई। हालांकि नोएडा का एक्यूआई अब तक 200 के पार नहीं हुआ है, जबकि पिछले साल अक्टूबर के पहले दस दिनों में दोनों शहरों में इस साल के मुकाबले वायु प्रदूषण ज्यादा था।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.