स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान , दिल्ली में पॉजिटिविटी दर घटकर हुई 4.96 प्रतिशत हुई

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना स्थिति को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रेस वार्ता की , जिसमे उन्होंने कहा कि दिल्ली में पॉजिटिविटी दर लगातार घट रहा है और अब यह घट कर 5 प्रतिशत से भी कम रह गया है।

 

 

सत्येंद्र जैन ने बताया कि पॉजिटिविटी दर में लगातार आने वाली यह कमी काफी संतोषजनक है और अगर यह आकड़ें आने वाले दो-तीन दिन ऐसे ही रहें तो यह दिल्ली के लिए बहुत अच्छी खबर होगी। सतेंद्र जैन ने बताया कि कल दिल्ली में कोरोना के 3734 नए मामले सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम थी। जबकि 7 नवंबर को पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत थी।

 

 

उन्होंने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 75,000 से भी ज्यादा टेस्ट किए गए। इसमें 36,370 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल थे। इस दौरान 3,734 नए केस सामने आए।

 

 

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में खाली बेड की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इस समय दिल्ली के अस्पतालों में करीब 12000 बेड खाली है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में कोरोना मरीज के लिए कुल 18700 बेड में से 6658 बेड पर ही मरीज हैं।

 

 

इस तरह, कुल मिला कर करीब 65 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं। मंत्री ने आईसीयू बेड के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली में कुल 5029 आईसीयू बेड हैं, जिसमें से 2013 बेड यानी 40 प्रतिशत से ज्यादा बेड खाली हैं और यह दिल्ली के लोगों के लिए काफी राहत देने वाली खबर है।

 

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्लीवालों को वैक्सिन कब मुहिया कराई जाएगी, इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जैसे ही वैक्सिन आएगी, हम इसे कुछ ही हफ्तों में सभी दिल्लीवासी तक पहुंचा देंगे। हमारे पास सभी जरूरी साधन मौजूद है, हम उन सभी साधनों का कोरोना के टीकाकरण के लिए इस्तेमाल करेंगे, जैसे मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल, पॉलीक्लीनिक आदि के जरिए हम कुछ ही हफ्तों में पूरी दिल्ली का टीकाकरण कर देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.