प्रज्ञान स्कूल में छात्र नेतृत्व सम्मेलन एवम औरोड़ा कार्यक्रम का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  01

02

 प्रज्ञान स्कूल में छात्र  नेतृत्व सम्मेलन  एवम औरोड़ा कार्यक्रम  का भव्य  आयोजन विद्यालय के सभागार में  किया गया द्य सम्पूर्ण कार्यक्रम दृष्वूमेन इंपावरमेंटष् अर्थात ष्महिला सशक्तिकरणष् थीम पर आधारित थाद्य  सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभ आरंभ इन्सटुमेंटल  म्यूजिक के साथ हुआ जिसमें  राग देश  के विभिन्न आयामों  व देश.विदेश के विभिन्न ताल वाद्य  यंत्रों को सामंजस्य कर  मनमोहक संगीत प्रस्तुत किया द्य तदुपरान्त श् मैं कली हूँ  मुझे खिलने दो श् मधुर गीत के माध्यम से ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् का संदेश लोगों तक पहुंचाया इसके पश्चात  ओलंपिक पदक विजेता मैरी कॉम की जीवन संघर्ष व उनके उपलब्धियों को साक्षात्कार के रूप में प्रस्तुत कियाद्य ष्जीने दो …. इस मनमोहक धून पर छात्रों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया इसी क्रम में इंग्लिश प्ले. ष्मलला यूशूफ जईष् की  जीवन यात्रा एवं ष्बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओष् अभियान को नाट्य विधा में प्रस्तुत कियाद्य कार्यक्रम  के अवसान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में हो रहे  महिलाओं पर  अत्याचार को नाट्य विधा में प्रस्तुत किया द्य कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का काम समूह गीत ने कियाद्य प्रेरक गीत के माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने सभागार में उपस्थित जन समूह को झूमने पर विवश कर दिया द्य इसके  उपरांत परेड की धुन पर विद्यालय के छात्रों ने  मनमोहक  कदम ताल  प्रस्तुत किया  छात्रों ने  कुछ  करके  दिख लाएँगे इस धारणा का परिचय अपने अभिभाषण में दियाद्य विद्यालय की प्रधानाचार्या  श्रीमती रुचिका शर्मा ने  छात्र  जीवन में स्कूल  के हेड बॉय एवं हेड गर्ल  की  भूमिका एवं उत्तरदायित्व  के विषय में छात्रों को संबोधित किया और विद्यालय के कुल  36 छात्र. छात्राओं को  पद एवं गोपनीयता  का शपथ  दिलाया द्य पद ग्रहण  करने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार  हैंद्य
1 हेड बॉय  क्ष्सीनियरद्व  …देव रथ सिंह ख्कक्षा १२वीं,
2 हेड गर्ल क्ष्सीनियरद्व …ख्याती भाटी ख्कक्षा १२ वीं,
3 हेड बॉय  क्ष्जूनियरद्व  …आहान देखियाल ख्कक्षा 5वीं ,
4 हेडगर्ल क्ष्जूनियरद्व … भूमी सिंह ख्कक्षा 5 वीं,
 इस प्रकार रंगारंग  कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान  के साथ हुआ  द्यकार्यक्रम के अंत में विद्यालय की  प्राचार्या ने  आये हुए सभी अभिभावकों एवं  छात्रों  को अभिवादन व्यक्त किया द्य
         
Leave A Reply

Your email address will not be published.