नोएडा : ड्रग्स की ओवरडोज लेने से निजी हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय की मौत , पुलिस जाँच में जुटी

JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएड़ा : (13/08/2019) आज शहर के सेक्टर 34 स्थित सुमित्रा हॉस्पिटल के बाथरूम में एक कर्मचारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है ।



वैसे तो मौत की वजह नशे के इंजेक्शन बताए जा रहे है उमाशंकर नशे का आदी था , और चोरी चोरी नशे के इंजेक्शन लिया करता था , ये तो रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा जाँच में क्या निकलता है , मोके पर पहुँचे परिजन शांत है। ,

वही मिली जानकारी के अनुसार सुमित्रा हॉस्पिटल में आइसीयू में कंपाउंडर के पद पर मथुरा निवासी उमाशंकर को करीब एक सप्ताह पहले ही अस्पताल में रखा गया था बीती रात रोज की तरह ड्यूटी पर आया और उसने नशे के इंजेक्शन लिए और बाथरूम में जाकर खुद को लगा लिए ।

इंजेक्शन की डोज हेवी होने कारण उमाशंकर की बाथरुम में ही मौत हो गयी । आज सुबहे जब स्टाफ व डॉक्टरों ने बाथरूम में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था। हॉस्पिटल प्रबंधन ने तुरंत ही उमाशंकर के परिजनों व पुलिस को सूचना दी गयी ।

वही मामला संज्ञान में आने के बाद सीओ 2 पीयूष कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , अभी तक परिजनों की तरफ से कोई भी शिकायत दर्ज नही हुई है अगर कोई शिकायत मिलती है तो जरूर कारवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.