आप नेता राघव चड्डा का बयान, कल सुबह तक खत्म होगी दिल्ली के प्रभावित हिस्सों में जलापूर्ति की समस्या

Rohit Sharma

Galgotias Ad
नई दिल्ली :– दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच हरियाणा द्वारा यमुना में छोड़े जाने वाले पानी में अमोनिया का स्तर असमान्य रूप से बढ़ जाने के चलते गुरुवार शाम से दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी नहीं आ रहा है।
दैनिक कामों के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने के चलते लोग परेशान हैं और बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। दिल्लीवालों की इसी परेशानी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली तक यमुना के पानी में प्रदूषकों के स्तर में वृद्धि होने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के दो प्रमुख वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं।
ये सब पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से हुआ है। प्रभावित हिस्सों में जलापूर्ति कल सुबह तक सामान्य होगी।
राघव चड्ढा ने आज कहा कि यमुना का पानी जो हरियाणा से दिल्ली में आता है उसमें अमोनिया की मात्रा बढ़ जाने से प्लांट बंद करने पड़े थे।
हमने पानी में हो रहे प्रदूषण को नियंत्रण कर समस्या का समाधान ढूंढ लिया है। कल से दिल्ली में फिर से वाटर सप्लाई सुचारू ढंग से शुरू हो जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.