किसानों के मुद्दे पर फिर मुखर हुए राहुल गांधी, साधा निशाना

Ten News Network

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “किसानों को उनका मकसद पता है और उनकी मांगें बिल्कुल स्पष्ट हैं कृषि कानून वापस होने चाहिए।”

बता दें कि समस्त किसान यूनियनों एवं किसान नेताओं ने यह साफ कर दिया है कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा किसान अपना आंदोलन खत्म नहीं करने वाले हैं, इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी एवं समस्त विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार को घेरने में लग गई हैं।

बात अगर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की करें तो राहुल ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “किसानों को भ्रमित करने हेतु केंद्र सरकार के समस्त प्रयास निर्थक है, किसानों को उनका मकसद पता है और उनकी मांगें बिल्कुल स्पष्ट हैं – कृषि विरोधी कानून वापस हों।”

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसानों के प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी बेहद खुल कर समर्थन दे रही है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी ने इस विषय पर एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए समस्त विपक्षी नेताओं से बात करने का प्रयास किया है।

गौरतलब की बात है कि कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को ऐलान भी किया था कि वो देश भर में ‘किसान अधिकार दिवस’ मनाने जा रही है और इसके अन्तर्गत कांग्रेस पार्टी 15 जनवरी को सभी राज्यों में वहां के राजभवन का घेराव करने वाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.