राहुल गाँधी का पीएम मोदी पर निशाना, ताली बजाना, दीया जलाना हल नही

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे है। आपको बता दे की 24 घंटे के अंदर देश में 601 नए मामले सामने आए है , साथ ही 12 लोगों की मौत हुई है , ये आँकड़ा आज सुबह 9 बजे तक का है।

वही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा , उन्होंने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से टेस्ट नहीं हो पा रहे हैं , लोगों के ताली बजाने और दीया जलाने से इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है |

राहुल गाँधी ने कोरोना वायरस के टेस्ट का दायरा बढ़ाए जाने की मांग की |  राहुल गांधी ने कहा, ‘कोविड-19 से निपटने के लिए भारत अभी पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रहा है. लोगों के ताली बजाने और दीया जलाने से समस्या का समाधान होने नहीं जा रहा है |

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट मेें एक ग्राफ भी शेयर किया है जिसमें दुनियाभर में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब होने वाले टेस्ट और पॉजिटिव पाए जाने वाले मामलों के बीच संबंध को प्रदर्शित किया गया है |

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी टेस्ट की दर बढ़ाए जाने की मांग कर चुकी हैं | प्रियंका गांधी ने टेस्टिंग की दर बढ़ाने को जरूरी बताते हुए कहा कि इससे रोग की गंभीरता और फोकल पाइंट्स के संबंध में अधिक मूल्यवान जानकारी प्राप्त होती है | बड़े पैमाने पर शोध देश में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम के लिए मददगार साबित होंगे , सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए , उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन के परिणाम प्राप्त करने के लिए इसे प्रोत्साहित किया जाना चाहिए |

Leave A Reply

Your email address will not be published.