डेली बास्केट स्टोर अब क्रासिंग रिपब्लिक पर, बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय ने किया उद्धघाटन

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS

उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग का कहना है कि डेली बास्केट के पार्टनर श्री कपिल बंसल का कहना है कि डेली बास्केट महंगे ब्रांडों से लेकर अधिक किफायती और जेब के लिए अनुकूल सभी प्रकार के ब्रांडों के उत्पाद उपलब्ध करा रहा है। रोजमर्रा की वस्तुओं की किफायती कीमतें और गुणवत्ता ही हमारी यूएसपी है। दादरी के विधायक श्री तेजपाल सिंह; सामाजिक कार्यकर्ता पंडित एचके शर्मा जैसे अन्य जाने-माने राजनेता तथा अन्य कई प्रभावशाली एवं जानी-मानी हस्तियां भी इस हाइपर स्टोर के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में उपस्थित थीं। इस भव्य समारोह में उद्घाटन डिस्काउंटों और ऑफरों को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखा गया। क्रासिंग्स रिपब्लिक के निवासियों के लिए काई सारी फन एक्टिवटीज़ का आयोजन किया गया रोजमर्रा की घरेलू जरूरतों की पूर्ति के लिए तीन उद्यमियों Kapil Aggarwal, Ram Mohan & Anoop Aggarwal ने साझेदारी करके डिपार्टमेंटल स्टोरों की चेन की संकल्पना तैयार की, जिसका नाम रखा गया – पार्क एडोर की डेली बास्केट – आपकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए। क्रासिंग्स रिपब्लिक का डेली बास्केट Big Area में फैला पूरी तरह फंक्शनल कन्वीनिएंस स्टोर है, जो कि ग्रोसरी और स्टेपल, फलों और सब्जियों, खाद्य एवं पेय पदार्थों, निजी स्वच्छता और टॉयलेट्री, स्वास्थ्य एवं सौंदर्य प्रसाधन से लेकर क्रॉकरी एवं किचनवेयर, पुस्तकों और स्टेशनरी, कपड़ों और परिधानों, फुटवियर एवं आईवियर, थैलों और फैशन एक्सेसरी, खिलौनों तथा गिफ्ट आइटमों, पेट सप्लाई तक और अन्य वस्तुओं जैसे विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराता है हिंदुस्तान यूनीलीवर, प्रोक्टर एंड गैम्बल, पतंजली, लोटस, अमूल, लैक्मी, कलरबार, मेयबिलाइन, फ्लाइंग बेरी, कैडबरी, नेस्ले इत्यादि जैसी कुछ कंपनियों के उत्पाद इस बिक्री केंद्र में उपलब्ध होंगे। वे अपने ग्राहकों की हर विज़िट को यथासंभव सुविधाजनक और उपयोगी बनाने का प्रयास करते हैं। अपने ग्राहकों को आसान और किफायती खरीदारी का अनुभव कराना ही उनका मूल प्रयोजन है!

क्रॉसिंग्स रिपब्लिक – ,पार्क एडोर का डेली बास्केट के स्टोर का उदघाटन बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय, यूपी सरकार के खाध और आपूर्ति राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने किया , अब डेली बास्केट क्रॉसिंग्स रिपब्लिक, गाजियाबाद में अपनी उपस्थिति को बढ़ावा दे रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में माननीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के महापौर श्री आशु वर्मा और बॉलिवुड अभिनेता और बिग बॉस (सीज़न 1) के विजेता श्री राहुल रॉय की उपस्थिति में स्टोर का उद्घाटन किया

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.