गौतम बुद्ध नगर में आज भी तेज आंधी व बारिश के आसार, बिजली रह सकती है गुल

Abhishek Sharma

Noida (27/04/2020) : नोएडा में रविवार दोपहर आई तेज आंधी और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। वहीं चौड़ा गांव में खंभा टूटने से छह घंटे आपूíत ठप रही। उपभोक्ताओं ने ट्विटर के जरिये अपने अपने क्षेत्रों की शिकायत की।

मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि तेज आंधी चलने पर एहतियात के तौर पर आपूíत बंद की गई थी। मौसम थोड़ा ठीक होने के बाद लाइन चालू करने पर फॉल्ट आदि की जानकारी हुई।

वहीं कुछ उपभोक्ताओं की ओर से ट्विटर के जरिये भी शिकायत की गई थी। सेक्टर 22 में खंभा टूटने की शिकायत मिली थी जिसे जल्द दुरुस्त कराया गया। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी लाइन को दुरुस्त कराया गया है। शाम करीब छह बजे तक अधिकतर स्थानों पर आपूíत बहाल हो गई थी।

सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिया है कि लाइन और उपकरणों की जांच कर उन्हें जल्द दुरुस्त कराया जाए।

उधर स्काइमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पर्वतों के बादलों का शहर में प्रवेश होने के कारण हफ्तेभर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। पिछले कई वर्षों के तापमान की तुलना में इस बार तापमान स्थिर नहीं हो पा रहा है।

एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते रुकरुक बारिश हो रही है। पहाड़ों पर बने पश्चिमी विभोभ से हवा की दिशा को देखते हुए सोमवार बारिश की संभावना है। दो दिन मौसम शुष्क रहने के बाद फिर से बारिश हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.