जेवर में हुई लूटपाट और हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कॉंग्रेस नेता राजबब्बर

(ASHISH KEDIA BY LOKESH GOSWAMI)  ग्रेटर  नॉएडा के जेवर में  हुई लूटपाट और हत्या  मामले को राजनितिक अड्डा बनता नज़र आ रहा है हर पार्टी अपनी राजनितिक रोटियां सेकना चाह रहे है इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी पीड़ित परिवार से मिलने जेवर पहुंचे यहाँ उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और साथ ही कहा कि योगी सरकार कानून व्यस्था में फैलसाबित हो रही है लूट और हत्या घटना लगातार हो रही और आये दिन क्राइम बढ़ रहा है। तस्वीरो में आप देख सकते है की राजब्बर पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे है और उनसे बात कर रहे है इस दौरान मीडिया से बात करते समय राजब्बर ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कानून व्यस्था पर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा इस दौरान राजब्बर ने योगी सरकार पर निशाना साधते  हुए  प्रशाशन पर सरकार की पकड़ नहीं है इसी कारन कानून व्यस्था चरमरा रही है जिससे लोगो के अंदर भय है। प्रशाशन जब तक मुस्तैदी नहीं दिखयेगा तब तक लूटेरे  चाहे वो किसी  भी जात,धर्म के हो अगर कारवाही नहीं होगी तो ऐसे घटना को और बल मिलेगा। इस दौरान राजब्बर ने  साहरनपुर घटना का जिक्र करते हुए कहा की जिस दिन  साहरनपुर गया था उसी दिन मेरी बात को माना जाता तो वहाँ  तीन मौत और नहीं होती और मुख्यमंत्री कुर्शी को छोड़कर लोगो के जान माल के नुकसान को नहीं देखा जाति धर्म को देखा तो बहुत नुकसान होगा पुरे प्रदेश में। जेवर में हुई परिवार के साथ हाईवे पर बंधक बनाकर लूट और हत्या के बाद उस कार में  मौजूद ड्राइवर ने अपनी आप बीती बताते हुए उस भयानक घटना का जिक्र करते हुए कहा की उन लोगो ने हम सबको जमकर मारा और बांध कर डाल दिया और जब हम चेहरे देखने की कोशिश करते थे तो बुरा तरह मारते थे साथ ही उस कार में मौजूद महिला फहीदा ने बताया की वो करीब छह लोग थे उन्होंने कुछ भी बोलने का मौका नहीं दिया बुरी तरह मारने लगे और हमसे लूटपाट करने लगे मगर हम लोगो को  उस घटना के  बारे में सोचकर हमारा  दिल  दहल जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.