यमुना प्राधिकरण में हुए 126 करोड़ के घोटाले में रमेश बंसल को मिली पहली जमानत
Abhishek Sharma
Greater Noida (01/02/19) : यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में हुए 126 करोड़ के जमीन घोटाले मामले में पहली जमानत जेल भेजे गए आरोपित रमेश बंसल को मिल गई है। रमेश की भूमिका की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपित मानते हुए गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा है कि रमेश ने पूरे घोटाले की शिकायत कमिश्नर से की थी।
इस आधार पर उसको जमानत दी जाती है। मामले में अब तक पांच आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में अब पहली जमानत रमेश बंसल को मिली है। रमेश बंसल को गिरफ्तारी के दौरान जमीन खरीदने वाली डाटा इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का निदेशक बताया गया था।