नोएडा में सिम्बियोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी का हुआ उद्घाटन, एचआरडी मंत्री समेत बाबा रामदेव ने की शिरकत
ROHIT SHARMA
नोएडा :– सिम्बियोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) ने नोएडा में अपने कैंपस के उद्घाटन किया । ये उद्घाटन भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और योग ऋषि स्वामी रामदेव ने किया ।
वही इस कार्यक्रम में सिम्बियोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉ एस बी मुजमदार ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर में एजुकेशन का हब है , साथ ही नोएडा शहर की बात करे तो यहाँ भी बहुत संस्थान है जिसमे बच्चें पढ़कर अपना भविष्य बना रहे है ।
साथ ही उनका कहना है कि सिम्बियोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) की हमेशा एक अलग पहचान है , इस संस्थान में देश और विदेश के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है । इस संस्थान में दाखिला लेने के लिए लाखों छात्र आते है , लेकिन इस संस्थान में 200 बच्चों को चयन किया जाता है । वो बच्चे होते है , जिनमे क्वालिटी होती है ।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस संस्था की जितनी तारीफ की जाए , उतनी कम है। साथ ही उन्होंने सिम्बियोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के कुलपति डॉ एस बी मुजमदार के बारे में कहा कि इनसे जितनी सीख ली जाए , उतना कम है।
जो कुलपति डॉ एस बी मुजमदार ने कहा कि वो बिल्कुल सही है । खासबात यह है कि इस संस्थान से जितने छात्राओं ने पढ़ाई की है , वो आने वाले समय इस संस्था के साथ आज तक जुड़े हुए है । साथ ही वो बच्चें इस संस्था में पढ़ा रहे है । इस संस्थान में देश और विदेश के बच्चे पढ़ाई कर रहे है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा से केवल कुछ चुनिंदा इंसानो का ही नही बल्कि ग्लोबल स्तर पर भला हो रहा है । देश के शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता का स्तर बढ़ता जा रहा है । सरकार के सकारात्मक कदम शिक्षण संस्थानों को आगे बढ़ने का अवसर दे रहे है ।
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा की आज वह सिम्बियोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) नोएडा शाखा का उद्घाटन करने के लिए आए है | उन्होंने बताया कि लोग ज्यादा से ज्यादा पढ़ सके उसके लिए पढ़ाई पर जो लोन मिलता हैं उस पर 1 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज नहीं लगना चाहिए , क्योंकि पढ़ाई पर जो लोन मिलता हैं वह कोई घोटाला नहीं है , बल्कि लोग पढ़ाई के लोन के कर्ज को फर्ज समझकर चुकाते हैं।
वहीं बाबा रामदेव में देश में चल रहे मंदी के दौर को लेकर भी कहा कि देश की प्रगति और आर्तिक उन्नति ये सब की सामुहिक जिम्मेदारी हैं, सरकार ने इस मंदी में तेजी लाने के लिए देश की एग्रीकलचर पॉलिसी, इंडस्ट्री पॉलिसी, देश की ट्रेड की पॉलिसी, टैक्सेंस की पॉलिसी, इंटरनेशनल ट्रेड की पॉलिसी के उपर ही सरकार ने अच्छा कार्य किया हैं। हालांकि इकोनोमिक ट्रांसपेरनसी के लिए नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक जो निर्णय लिए गए उससे भारत की अर्थव्यवस्था एक नए दौर से गुजर रही हैं। जिसके परिणाम भी अच्छे होंगे और जो मंदी चल रही हैं उससे देश जल्दी उभर जाएगा।
सबसे बड़ी बात यह है कि सिम्बियोसिस की शाखाएं 6 शहरों में है , लेकिन नोएडा की शाखा खोलने के लिए कई साल लग गए । 2 साल से अधिक एनओसी लेने में लगे , जबकि डेढ़ साल में कैंपस बनकर तैयार हो गया ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.