रामलीला कमेटी के सदस्यों ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान

Galgotias Ad

Abhishek Sharma /  (Photo/Video-Baidyanath Halder)

 

श्री धार्मिक रामलीला ग्रेटर नोएडा सेक्टर पाई 1 रामलीला मैदान बिरोडा में चलाया स्वच्छता अभियान। इस मौके पर रामलीला अध्यक्ष आनंद भाटी ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई व बताया की लगातार 10 दिन तक मैदान में मेले का आनंद लेने आए जनता जनार्दन द्वारा मैदान में प्लास्टिक गंदगी कर दी गई थी।

जिसको रामलीला के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर स्वस्थ अभियान चलाकर पूरे मैदान को साफ किया। सभी लोगों ने झाड़ू लेकर पूरे मैदान को साफ़ किया। अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि सरकार द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाई जा चुकी लेकिन फिर भी लोग उसका इस्तेमाल करते हैं। रामलीला के दौरान कमेटी ने भी पॉलिथीन के प्रयोग पर बन लगाया था। 

मौके की सफाई खुद कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं न की जिससे कि स्वच्छ भारत का सन्देश लोगों तक पहुँच सकें। मौके पर आनंद भाटी, अजय नागर, ममता तिवारी, चैनपाल प्रधान, महेश शर्मा, पी के राणा, रकम सिंह, सोनू चंदेल, नेहा ठाकुर, वीरेंद्र मिश्रा, रोशनी सिंह, राजू भाटी, अनूप भाटी, दीपक समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.