Ranbir Kapoor at the launch of HP India’s VR lounge at DLF Mall In Noida

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

नोएडा के मॉल ऑफ इंडिया में आज पीवीआर सिनेमा ने एशिया का पहला (वीआर) वर्चुअल रियल्टी लॉन्च किया हैं। जिसका उद्दघाटन बॉलीवुड स्टार रनबीर कपुर ने किया । रणबीर कपुर ने इस इंवेट में शिरकत की और अपनी आने वाली फिल्म जो कि संजय दत्त के उपर बनाई जा रही हैं। इसमें उन्होंने बताया कि वह खुद इस संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त का रोल निभा रहे हैं। इसके साथ ही रणबीर ने फिल्म से जुड़ी कुछ बाते लोगों को बताई की किस तरह उन्हें इस फिल्म को बनाने में दिक्कते आ रही हैं। आपको बता दें कि रणबीर कपुर को इस फिल्म को बनाने के लिए छह अलग अलग प्रकार की उम्र से गुजरना पड़ा हैं। संजय दत्त के रोल को निभाने में भी खासा परेशानी हुई हैं। साथ ही उन्होंने मॉल ऑफ इंडिया में एचपी डिवाइसेज से लैस पीवीआर सिनेमा ने एशिया का पहला वर्चुअल रिय्लटी लॉन्ज का उद्दघाटन भी किया हैं। वर्चुअल रियल्टी एक ऐसा लॉन्ज हैं जिसमें क्या वास्तविक हैं और क्या नहीं इसके बीच धुंधली लकीर बनी हुई  हैं। गुंबद के पीछे दुबकने से लेकर गोलीबारी से बचने के लिए जमीन पर छलांग लगाने तक दृश्य आपके आसपास ही घूमते नजर आएंगे औप आप छिपने की कोशिश करने लगेंगे। ये ऐसे उदाहरण है जो इस वर्चुअळ रियल्टी (वीआर) बहुत ही खास बनाते हैं। इसके अलावा एचपी डिवाइसेज से लैस पीवीआर ने भारतीय सिनेमाघरों में 10 वीआर लॉन्च शुरु करने की योजना भी बनाई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.