REAL ESTATE BILL WAS A NEED OF THE HOUR FOR ALL STAKEHOLDERS : SHAH NAWAZ HUSSAIN

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा सेक्टर 6 के एन इ ए  सभागार में आज रियल स्टेट रेगुलेटरी बिल को लेकर एक सेमिनार आयोजित किया गया एक प्राइवेट कंपनी फीट  एंड यार्ड  डॉट कॉम ने इस आयोजन को आयोजित किया जिसमें कई अलग-अलग बिल्डरों के होम बायर्स  मौजूद थे कुछ बिल्डर भी मौजूद थे बायर्स  एसोसिएशन भी मौजूद थे साथ में ही भाजपा सांसद और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी इस सेमिनार में मौजूद रहे सभी ने मिलकर सभी ने मिलकर रियल स्टेट रेगुलेटरी बिल के बारे में चर्चा की गई वहीं कही होम बायर्स  ऐसे भी थे जिनको बिल्डरों से समस्या थी उनकी समस्याओं का समाधान वहां मौजूद बिल्डर कंपनी के अधिकारियों ,हाईकोर्ट के वकील मिस्टर खेमका, इंवेस्टर्स क्लिनिक के सनी  कात्याल और नेफोमा  के अनु खान ने मिलकर किया इन सभी का कहना था कि रियल स्टेट बिल के आने के बाद होम बायर्स  की उन समस्याओं का समाधान होगा  यहां मौजूद अथॉरिटी चीफ  प्लान ऑफिसर  एस सी गौड़  ने भी कहा कि जल्द ही up में भी रियल स्टेट रेगुलेटरी बिल लागू हो जाएगा जिसके बाद बिल्डर और बायर्स  के बीच आ रही समस्याओं में कमी आएगी अब देखने वाली बात यह है कि रियल स्टेट बिल के बाद नोएडा ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद जैसे शहर जहां पर बिल्डरों का बोल बाला है काफी बायर्स परेशान रहते है उन्हें कितनी सुविधा मिलेगी

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=xt6ETedgsnw&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.