रेरा मीटिंग में नेफोमा टीम ने लिया भाग, रेरा और नेफोमा बायर्स असोसिएशन मिलकर निकालेंगे हल ।
Talib Khan
Greater Noida (30/11/2018) : आज ग्रेटर नोएडा में रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा बुलाई गई मीटिंग में नेफोमा टीम ने भाग लिया, रेरा संबंध में दो घंटे गहन डिस्कर्सन किया गया, रेरा अध्यक्ष ने नेफोमा टीम से उन बायर्स और प्रोजेक्ट की लिस्ट बनाने के लिए कहा जो प्रोजेक्ट आसानी से कम्प्लीट किए जा सकते है जिससे पीड़ित बायर्स को शीघ्र लाभ मिल सके बायर्स असोसिएशन और रेरा मिलकर जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे, होम बायर्स चाहेगे तो ग्रुप बनाकर खुद कम्प्लीट कर सकेंगे प्रोजेक्ट, रेरा अधिकारी के पास आकर प्रोजेक्ट की डिटेल्स साझा कर रुके हुए प्रोजक्ट को निकालने का काम कर सकते है मीटिंग में रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव अबरार अहमद, बलविंदर सिंह, कल्पना मिश्रा, उपस्थित रहे, नेफोमा एसोसिएशन से अध्यक्ष अन्नू खान, सचिव रश्मी पांडेय, सलाहकार राजीव निझावन, उपाध्यक्ष चक्रेश जैन, सदस्य आसिम खान उपस्थित रहे ।