हत्या के विरोध में गौर सिटी के निवासियों ने बिसरख पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida : जिले में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि बीती रात गौर सिटी 5th एवेन्यू के निवासी गौरव चंदेल की लूटपाट कर हत्या कर दी गई। गौरव की हत्या के बाद सोसाइटी निवासी पुलिस के ढीले रवैये के खिलाफ सवाल उठा रहे हैं। वही गौर सिटी फिफ्थ एवेन्यू के लोग गौरव की हत्या के विरोध में बिसरख कोतवाली पहुंचे।
जहां उन्होंने थाना प्रभारी से मिलकर नाराजगी व्यक्त की। लोगों का आरोप है कि पुलिस अगर संवेदनशील तरीके से इस मामले में फ़ौरन कार्रवाई करती तो गौरव की जान बच सकती थी। परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस कर्मियों ने गौरव को ढूंढने की कोई कोशिश नहीं की।
लोगों का कहना है कि गौरव बीती रात गुरुग्राम से अपनी कार से घर लौट रहे थे, तो उन्होंने परिजनों को फोन कर बताया कि वह पर्थला चौक पहुंच चुके हैं एवं 5 मिनट में घर पहुंच जाएंगे। वहीं जब आधे घंटे बाद तक गौरव घर नहीं लौटे तो परिजनों ने वापस फोन किया लेकिन गौरव ने फोन नहीं उठाया।
गौरव के फोन नहीं उठाने पर परिजनों को चिंता हो गई। तब परिजनों ने इसकी सूचना अपने पड़ोसियों को दी तो सब लोग मिलकर रात को बिसरख कोतवाली पहुंचे एवं गौरव के लापता होने की लिखित शिकायत दी। जिसके बाद भी पुलिस ने गौरव को ढूंढने की कोशिश नहीं की।
लोगों का कहना है कि अगर पुलिस शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करती तो शायद गौरव को बचाया जा सकता था। लोगों का कहना है कि रात भर परिजनों, दोस्त और सोसाइटी के लोगों ने गौरव को काफी ढूंढा। सुबह 4:00 बजे जब सारे लोग बिसरख कोतवाली से वापस लौट रहे थे तो पर्थला चौक के पास हिंडन नदी के पुल के नीचे वह बुरी तरह घायल अवस्था में मिले। लोगों ने तुरंत गौरव को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बदमाशों ने गौरव की कार, लैपटॉप, मोबाइल भी लूट लिया।
इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पुलिसकर्मियों ने परिजनों की शिकायत पर गौरव को ढूंढने की कोशिश क्यों नहीं की?वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।