ग्रेटर नोएडा : रिटायर्ड फौजी ने पत्नी और इकलौते बेटे को प्रॉपर्टी के विवाद में मारी गोली

TEN NEWS NETWORK

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के जेवर में मंगरौली रोड पर प्रापर्टी के विवाद में सेवानिवृत्त फौजी इतना आग बबूला हो गया कि उसने अपनी पत्नी और इकलौते बेटे पर फायरिंग कर दी। आरोपी ने पत्नी को दो से तीन गोली मारी, जबकि एक गोली बेटे के पैर को छूकर निकल गई।

पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेटे ने आरोपी पिता को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह लाइसेंसी रिवाल्वर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बेटे ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से जेवर के चौरोली निवासी राकेश परिवार के साथ मंगरौली रोड पर रहता है। परिवार में पत्नी गीता और बेटा रितिक है। डेढ़ वर्ष पूर्व फौज से अवकाश प्राप्त करने के बाद परिवार के साथ जेवर में ही रहना शुरू कर दिया। पति व पत्नी के बीच अकसर प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा होता था।

आरोपी के बेटे ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार को राकेश रात करीब 10 बजे बाहर से आया। गीता और राकेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी पिता ने लाइसेंसी रिवाल्वर से मां गीता पर फायर कर दिया।

दो से तीन गोली उसकी मां के पेट और सीने में लगी है। आरोपी की पत्नी को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, पुलिस आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.