दादरी विधान सभा से राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के प्रत्याशी रविन्द्र भाटी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

Galgotias Ad

एडवोकेट रविन्द्र भाटी ने चुनावी सभाओ में आज बिसाहड़ा प्यावली सिद्धिपुर चोना छिडौली ततारपुर ऊचागांव खंगौड़ा गुलावठी मुठयानी धुनुवास उपरालसी ढोकलपुर   आदि गाँवो में वोट मांगे डोर टू डोर किया चुनाव प्रचार   रविन्द्र भाटी को मिला अपार समर्थन रविन्द्र भाटी की सभाओ में सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे  हमारी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल पार्टी किसान ,मजदूर और गरीबो की पार्टी है चौधरी अजित सिह जी जयन्त चौधरी जी व हमारी पार्टी प्रदेश को हरित व विकसित प्रदेश बनाने की कार्य करेगे अजित सिह जी ने हमेशा किसानो की अवाज बुलन्द की है जयन्त चौधरी जी युवा है सेक्टर RWA CCTV,पार्को का सौन्दर्यकरण कराना ओपन जिम बनवाना लगवाना पश्चिम उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट की बैच बनवाने की माग खिलाडीयो के लिए स्टेडियम बनवाना विध्यार्थी के लिए लाईब्रेरी बनवाना और सबसे अहम बेरोजगार युवक व युवतीयो को पोलसी बनवाकर रोजगार दिलवाना महिला सुरक्षा किसानो का हक दिलवाना आदि मेरे अहम मुद्दे है मेरी जीत का आधार ,युवा खिलाडी ,किसान ,बेरोजगार युवक,पढने वाले बच्चे सर्व समाज का प्यार मेरी जीत का आधार है  चुनावी सभाओ में लोगो ने कहा हमारे क्षेत्र को शिक्षित प्रत्याशी की जरुरत है रविन्द्र भाटी  एडवोकेट , बी एस सी  ,ऍम बी ए   है इसी कड़ी में आज चुनावी समर में प्रचार के दौरान एडवोकेट रविन्द्र भाटी प्रत्याशी दादरी विधानसभा-62  की जन सभाओं में उमड़ा जन सैलाब  सभाओ में लोगो ने कहा की वर्तमान प्रत्याशी ने हमारे बारे में देखा भी नहीं हम परिवर्तन चाहते है  सभी प्रत्याशी में  रविन्द्र भाटी सबसे एजुकेटिड प्रत्याशी है वह युवाओ के लोकप्रिय नेता जिसके साथ क्षेत्र का 80 % युवा हो विजय निश्चित होगी और एक शिक्षित प्रत्याशी ही क्षेत्र की समस्या को मजबूती से विधानसभा में रख सकता है  भाटी जी के स्वागत में सैकड़ो की संख्या में युवा ,बुजुर्ग ,महिलाए उपस्थित रही  ढोल नगाड़ो से रविन्द्र भाटी का जोर दार स्वागत हुआ रविन्द्र भाटी प्रत्याशी राष्ट्रीय  लोकदल  ने कहा की मैं  क्षेत्र की समस्या से  में भली भाती अवगत हु क्योंकि मैंने जमीन से जुड़कर कार्य किया क्षेत्र की एक -एक सम्सया के निवारण के लिए बात विधानसभा में  मजबूती से रखूँगा रोजगार ,शिक्षा , स्वास्थ  और खेल के लिए सर्व समाज की सेवा करने राजनाति में आया क्षेत्र के मान सम्मान को  बढ़ाने का काम करूँगा रविन्द्र भाटी ने की अपील आने वाली 11 फ़रवरी को अपना आशिर्वाद  दे  आपने दादरी विधानसभा में सबको दो-दो बार मोका दिया है एक मोका अपने भाई साथी को जरूर दे मैं अपने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ युवाओ के लिए रोजगार,शिक्षा,खेल और स्वास्थ के क्षेत्र में अतुल्नीय कार्य करूंगा,आपके भरोसे को ध्यान में रखकर दिन रात क्षेत्र कि सेवा करुंगा  इस अवसर पर  सैकड़ो  सम्मानित साथी मौजूद रहे​​​

Leave A Reply

Your email address will not be published.