Rohit vemula’s family alleges HRD Minister Smiriti Irani has lied in Parliamentary Session.
Video 1 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=kJeMalfaqPM&w=420&h=315]
video 2 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=8gbiX6C0gYE&w=420&h=315]
video 3 [youtube https://www.youtube.com/watch?v=F7L6oYQihEo&w=420&h=315]
नई दिल्ली: रोहित वेमुला के परिवार ने स्मृति ईरानी पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया है। हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी और एक दलित छात्र की आत्महत्या राजनीति का उमड रहा है। रोहित वेमुला सहित हम तीन छात्रों को यूनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था। आज स्मृति ईरानी पर पलटवार किया गया, जिस दिन रोहित की मौत हुई, उस दिन किसी भी पुलिसकर्मी और डॉक्टर को उस कमरे में नहीं जाने दिया गया। रोहित को पुनर्जीवित करने की कोशिश नहीं की गई। जान-बूझकर यह झूठ फैला कर मुद्दे को भटकाने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि इससे बीजेपी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। यूनिवर्सिटी की डॉक्टर ने शाम सात बजे रोहित को मृत घोषित किया था। यूनिवर्सिटी की डॉक्टर ने गुरुवार 25 फरवरी को सामने आकर इस बारे में बयान भी दिया था। पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा है कि वहां किसी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई थी। रोहित की जाति के मामले में स्मृति और गहलोत ने एसीपी की रिपोर्ट को माना, जो किसी की जाति के बारे में जांच करने के लिए उपयुक्त नहीं हैं। रोहित की मां अनुसूचित जाति की हैं और रोहित की दादी, जिन्होंने उनकी मां को गोद लिया था वह भी अनुसूचित जाति से संबंधित हैं। जाति प्रमाण पत्र से साबित होता है कि वह दलित था। ये सब झूठ स्मृति ईरानी ने सिर्फ इसलिए बोले हैं ताकि बीजेपी और उनके अधिकारियों की ओर से ध्यान भटकाया जा सके।