घर में घुसकर तमंचे के बल पर बदमाशों ने की लाखों की लूट
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
अमूल दूध वितरक के घर में दिन दहाड़े बदमाशों ने की 8 लाख की लूट ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर 37 में हुयी दिनदहाड़े लूट ग्रेटर नॉएडा पुलिस को एक बार फिर बदमाशों की खुलेआम चुनौती दिनदहाड़े दिया घर में घुसकर 6 लाख की लूट को अंजाम परिवार को गनपॉइंट पर रखकर की लूट विरोध करने पर बच्चो और महिलाओं के साथ की मारपीट। पीड़ित जितेंद्र नागर से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर 37 के ए – 65, मकान में रहते है। जोकि अमूल दूध के वितरक है आज दोपहर कोरोला कार पर सवार सात बदमाश पहुंचे। 3 बदमाश बाहर खड़े रहे जबकि चार बदमाश बहाने से घर में घुस आये। उस समय घर पर जितेंद्र नागर उनकी पत्नी और उनके दो बेटे थे। बदमाशों ने बच्चों की कनपटी पर पिस्तौल तानकर 6 लाख रूपये लेकर फरार हो गए। इस दौरान जब इन्होने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट भी की। यह पैसा शुक्रवार , शनिवार रविवार के पेमेंट का था जिसे बैंक में जमा करना था। । इधर सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पीड़ितों से जानकारी जुटाने पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गयी है घर में घुसकर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यस्था पर सवाल उठना लाजमी है खुद को हाईटेक बताने वाली ग्रेटर नॉएडा पुलिस को बदमाश दिनदहाड़े लूट करके ठेंगा दिखा रहे है अब देखना ये है की आखिर कब तक पुलिस इन बदमाशों को सलाखों के पीछे डाल पाती है