ग्रेटर नोएडा जिले के समाजवादी पार्टी के कायकर्ता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुए।
Saurabh Shrivastava Tennws
ग्रेटर नोएडाः- जिले से सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के कायकर्ता जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान के नेतृत्व में दिल्ली के वसंत कुंज
में लोहिया ट्रस्ट द्वारा निर्मत लोहिया भवन लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले सभी कायकर्ता सूरजपुर
स्थिति जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने झण्डी दिखाकर उन्हें रवाना किया। दिल्ली के बसंत कुज में नवनिर्मित लोहिया भवन
का लोकार्पण बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के कर कमलों से किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय
महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव बतौर विशष्ट अतिथि मौजूद रहें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने कहा कि लोहिया भवन निर्माण का
उद्देश्य डा0 राममनोहर लोहिया के सिदान्तों को सार्थक बनाना है और डा0 लोहिया के समाजवादी के सभी दस्तावेजों को संजो कर रखना
है। डा0 लोहिया के सर्घषशील जीवन की झलक भी लोहिया भवन में देखने को मिलेगी। इस मौके पर मुख्य रूप से विनोद यादव, बब्बल भाटी
सुनील भाटी, श्याम सिंह भाटी, इन्द्रपाल छोंकर, सुधीर तोमर, नवीन भाटी, उधम पण्डित, सुनीता यादव, जे.पी. नागर, संजय चैहान, सतीश
भाटी, विनी सेन, अनूप तिवारी, योगेश चैधरी, सुधीर भाटी, नबाव कुरैशी, सुभाष भाटी, इस्तकार राव, रिपुदमन सिंह, मोनू पण्डित, धुव्र
सैनी, हाजी फराहीम, रविन्द्र यादव, अमित रघुवंशी, नबाव कुरैशी, शोएब, अंजलि सेन, आजाद मुखिया, सुबोध राणा, इन्तजार खां, रामराज
सिंह, हसरूद्दीन, बलेश्वर, सुरेश सिंह आदि कार्यकर्ता साथ रहे।