सपा नेताओं ने पीड़ित को सौंपी मदद राशि

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

नोएडाः- पिछले वर्ष हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर हादसे का शिकार बनी ग्राम उस्मानपुर निवासी सायरा को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भेजी गई पांच लाख की आर्थिक मदद आज राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, एमएलसी आशू मलिक तथा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान द्वारा सौंपा गया। विगत रहे कि पिछले वर्ष ग्राम उस्मानपुर में  हाईटेंशन लाईन का तार टूट कर गिर गया था, जिसकी चपेट में आकर गांव की एक बच्ची का चहेरा बुरी तरह से झुलस गया और उसकी आंखो की रोशनी चली गई। इस घटना को गंभीरता से लेकर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित सायरा के पूरे ईलाज का खर्चा प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया है और उसके चेहरे की सर्जरी कराई जा रही है। इस अवसर पर सुरेन्द्र नागर ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार किसान, मजदूर, गरीब की सच्ची हितेषी है और उनकी प्रत्येक समस्या को गंभीरता से लेती है, प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री के दरियादिल का यह एक उदाहरण है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान ने कहा कि अखिलेश यादव ने जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभाली है, उन्होंने अपने दयालु हृदय का परिचय दिया है और इस तरह के घटनाओं को स्वत संज्ञान में लेकर मदद करना उनका स्वभाव बन गया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश यादव, विनोद यादव, दिनेश प्रधान, राजेश अवाना, नवीन चैहान, अब्दुल हमीद, विजय चैहान आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.