नोएडा मे सपा पार्टी ने निकाली समाजवादी विकास एवम् विज़न पदयात्रा , बसपा नहीं हुई शामिल

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA / TALIB KHAN

Galgotias Ad

नोएडा :– लोकसभा 2019 के चुनाव कुछ महीनों बाद होने वाले है , जिसको लेकर हर पार्टी ने अपनी अपनी तैयारी शुरू कर दी है | वही होने वाले लोकसभा 2019 के चुनाव से पहले समाजवादी और बसपा पार्टी में गठबंधन हो चूका है , जिससे कारण बीजेपी को करारा झटका भी लग गया |

जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ “समाजवादी विकास एवम् विज़न पदयात्रा” निकाल चुकी है | वही आज नोएडा में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने “समाजवादी विकास एवम् विज़न पदयात्रा” निकाली | साथ ही पदयात्रा के माध्यम से बीजेपी पार्टी के खिलाफ नोएडा के निवासियों का जागरूक किया |

वही इस मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेशव्यापी समाजवादी विज़न, विकास एवं सामाजिक न्याय पद यात्रा निकाली गई है | ये पदयात्रा भाजपा सरकार के वादाख़िलाफ़ी एवं पूर्व की सपा में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किये जनकल्याणकारी कार्यो का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।

साथ ही उनका कहना है की सपा बसपा का गठबंधन प्रदेश की राजनीति के लिए शुभ संकेत है। गठबंधन के तहत चुनाव होने पर भाजपा को 10 सीट मिल पाना भी मुश्किल होगा।



इस पदयात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नोएडा के सभी गॉंव और सेक्टरों के निवासियों से मिले , साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनकल्याणकारी कार्यो के बारे में बताया | पदयात्रा में समाजवादी नेताओं ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखाया। समाजवादी नेताओं ने 2019 लोकसभा चुनाव जीतने की बात कहा।

खासबात यह है की नोएडा में निकाली गई समाजवादी पार्टी के द्वारा “समाजवादी विकास एवम् विज़न पदयात्रा” में सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता ही दिखाई दिए | वही गठबंधन होने के बाद भी बसपा पार्टी के कार्यकर्त्ता इस पदयात्रा में शामिल नहीं हुए , जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की गौतमबुद्ध नगर में बसपा पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ नहीं है |

फ़िलहाल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है की आने वाले समय में होने वाली रैली में बसपा और समाजवादी पार्टी एक साथ देखने को मिलेगी | अब देखने वाली बात होगी की इस गठबंधन से गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी सरकार की काबिज़ सीट पर कितना फर्क पड़ेगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.