लक्ष्मण ने किया मेघनाद का वध , मंचन ने सभी दर्शकों को किया रोमांचित
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News
नोएडा स्टेडियम में चल रही श्री सनातन धर्म रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में 9वें दिन मां दुर्गा की झांकी दिखाई गई। इसके बाद रावण-अंगद संवाद, मेघनाथ लक्ष्मण के मध्य युद्ध, युद्ध में लक्ष्मण मूर्छित, हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाने के दृश्य के नाटक का मंचन किया गया।
साथ ही इस रामलीला मंचन में विभीषण शरणागति, सेतुबंध रामेश्वर स्थापना, अंगद राम लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध का मंचन किया गया।
आपको बता दे कि इस रामलीला मंचन में लक्ष्मण मेघनाद युद्ध व लक्ष्मण मूर्छा का प्रसंग भावपूर्ण तरीके से मंचित किया गया। राम रावण युद्ध के प्रारंभ में रणस्थल में लक्ष्मण मेघनाद का आमना-सामना हुआ, जहां मेघनाद का प्रत्येक प्रहार लक्ष्मण ने निष्फल कर दिया। तब अंततः मेघनाद ने ब्रह्मा शक्ति का प्रहार किया। लक्ष्मण मूर्छा पर राम का करुण विलाप देखकर दर्शकों की आंखें भर आई।
रामलीला मे श्री राम का कारूणिक विलाप व सुषैन वैध का दृश्य दिखाए गए । हवाई मार्ग से द्रोणगिरी पर्वत से हनुमान जी के द्वारा संजीवनी बूटी लाने के लिये हवाई उड़ान के मंचन ने सभी दर्शकों को रोमांचित किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.