आज रात बंद रहेगी एसबीआई और एचडीएफसी बैंक की यह सेवाएं, जानने के लिए पढें पूरी खबर

Ten News Network

जानकारी के मुताबिक, देश के दो बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक की कई सेवाएं आज रात में कुछ समय के लिए बाधित रहेंगी। दोनों बैंकों ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए इस बारे में अलर्ट जारी किया हैं।

एसबीआई बैंक की तरफ से कहा गया है कि 7 मई की रात 10:15 बजे और 8 मई सुबह 1:45 बजे के बीच बैंक मेंटनेंस का काम किया जाएगा। इस दौरान एसबीआई कस्टमर्स INB/YONO/YONO Lite/UPI सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एसबीआई बैंक का कहना है कि कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए यह काम किया जा रहा है।

इसके साथ ही, निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है। बैंक ने बताया कि उसकी नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं आज रात बाधित रहेंगी।

बैंक से ग्राहकों को भेजे गए एक ईमेल संदेश में कहा गया है, ‘कुछ निर्धारित मेंटेनेंस गतिविधियों की वजह से 8 मई को 2 बजे से सुबह 5 बजे तक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.