बड़ी खबर : तकनीकी समस्या के कारण एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग आज के लिए हुई ठप , उपभोक्ताओं को होगी खासा परेशानी

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– भारतीय स्टेट बैंक के उपभोक्ताओं को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । साथ ही सबसे ज्यादा उन उपभोक्ताओं को परेशानी होगी जो ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपना काम करते है ।

 

 

आपको बता दें कि आज भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं तकनीकी समस्या की वजह से ठप हो गई हैं। वही इस मामले की जानकारी खुद बैंक ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है।

 

 

हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हैं , जिससे कारण उपभोक्ता ज्यादा परेशान नही हो पाएंगे । बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें. जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।

 

 

एसबीआई ने ट्वीट में लिखा कनेक्टिविटी की समस्या की वजह से हमारी कोर बैंकिंग सेवांए आज ग्राहकों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं।

 

 

हमें उम्मीद है कि जल्दी ही यह सेवा सामान्य तौर पर बहाल हो जाएगी । एटीएम और पीओएस के अलावा बाकी सभी चैनल इससे प्रभावित हुए हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.