दिल्ली में अभी नहीं खुलेंगे मेट्रो और स्कूल, सर्वदलीय बैठक में बनी सहमति

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मंगलवार को सर्वदलीय बैठक की ।

इस बैठक में तीन दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता और आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया ने हिस्सा लिया ।

सर्वदलीय बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि मेट्रो और स्कूल अभी नहीं खोले जाएंगे. जबकि शॉपिंग मॉल भी बंद होना चाहिए, इस पर कहा गया कि स्थिति पर समीक्षा करने के बाद फैसला लिया जाएगा ।

वहीं बीजेपी ने मांग की कि कोरोना संकट के समय प्राइवेट अस्पतालों पर कैपिंग लागू की जाए. साथ ही अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की मांग की गई. इस पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि अस्पतालों में बेड की संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी ।

इससे पहले दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के साढ़े 5 लाख केस हो सकते हैं और तब दिल्ली वालों के लिए 80 हजार बेड की जरूरत पड़ सकती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.