जनता दल के बागी धड़े ने गुजरात चुनाव में कांग्रेस के साथ उतारे उम्मीदवार, नितीश कुमार पर बोला हमला
ROHIT SHARMA
NEW DELHI : जनता दल यूनाइटेड पार्टी ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें जेडीयू के तमाम कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए आपको बता दें कि आगे की रणनीति को देखते हुए यह कार्यकारिणी की बैठक की गई | वही जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा उन्होंने कहा नीतीश कुमार ने जनता दल यूनाइटेड पार्टी को चुनाव लड़ने से रोक दिया था जिसका सिर्फ एक ही मकसद था भाजपा को लाभ पहुंचाना |
साथ ही नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को नीतीश कुमार लाभ पहुंचाना चाहते हैं | साथ ही अरुण कुमार ने कहा की गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उनके उम्मीदवार भी लड़ रहे है | . गौरतलब है कि शरद गुट के उम्मीदवार गुजरात विधानसभा चुनाव जेडीयू विधायक छोटूभाई बसावा के नेतृत्व में लड़ेंगे. दक्षिणी गुजरात की आदिवासी बहुल लगभग दर्जन सीटों पर बसावा के प्रभाव को देखते हुए शरद गुट ने ‘भारतीय ट्राइबल पार्टी’ बनाई है | जिसमे 7 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे | वही दूसरी जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अरुण श्रीवास्तव ने कहा की जल्द ही एक नई पार्टी की स्थापना होने जा रही है |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.