शारदा विश्वविद्यालय के कोरस महोत्सव में सुपरसोनिक डीजे ने मचाई धूम
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक महोत्सव कोरस की धूम ने पूरे ग्रेटर नोएडा में गीत संगीत के रंग घोल दिए। इस महोत्सव में विश्वविख्यात डीजे वीएच वन सुपरसौनिक ने गीत संगीत की ऐसी धमाकेदार पेशकश दी कि देश विदेश के विद्यार्थी ही नहीं शिक्षक भी थिरकने लगे। कोरस के तहत विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं और कार्यक्रमों में देश के 80 विश्वविद्यालय और कॉलेज के तकरीबन एक हज़ार विद्यार्थी शिरकत कर रहे हैं साथ ही 55 देशों के प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं।शारदा विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन गोन्फल गेमिंग, सामान्य ज्ञान को परखने के लिए क्विज़,मानसिक और शारीरिक क्षमता को परखने वाला कार्यक्रम रॉओडीज़, संगीत वाद्यों की जुगलबंदी बैटल ऑफ बैण्ड्स, कोरियन परफॉरमेंस, मेहन्दी, स्टाइल फिएस्टा, बैण्ड हंट, साउंड चेक, पेंटिंग सहित कई इनफॉरमल इवेंट आयोजित किए गए। उत्सव और प्रतियोगिताओं के इस महाकुंभ में देश के अस्सी शिक्षण संस्थानों के अलावा 55 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मौके पर सभी प्रतियोगी अपने-अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए मस्ती के रंग में रंगे नज़र आए। इस महोत्सव में सेलिब्रिटी नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वभर में संगीत समारोह के लिए प्रसिद्ध टुमॉरो लैण्ड में गीत संगीत की ताल ठोकने वाले इंटरनेशनल डीजे वीएच वन सुपरसौनिक ने अपना शानदार कार्यक्रम पेश किया। जिसमें जैज़, पॉप और कंटेम्परेरी गाने बजाए और सभी को हर मिनट गाना बदल-बदलकर खूब नाच नचाया। उल्लेखनीय है कि यह डीजे पूरी दुनियां भर में अपनी एक खास पहचान रखता है और गीत संगीत के महाकुंभ में इसकी मौजूदगी को असरदार माना जाता है। महोत्सव में शारदा के बीटेक मेकेनिकल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया अनूठा जैकेट भी प्रदर्शित किया गया, जो चर्चा का विषय बना रहा। दिलचस्प बात यह है कि यह जैकेट एयरकंडीश्नर ही नहीं हीटर की तरह भी काम करता है। इसे जम्मू कश्मीर के छात्र अंसार हुसेन ने बनाया है और उनका कहना है कि 50 हज़ार तक की कीमत वाला यह एक विशेष एसी जैकेट है जो बाइक चालक को सर्द मौसम में गरम और आग उगलते मौसम में शरीर को ठंडा रखता है। अंसार ने बताया कि थर्मोइलेक्ट्रिक तकनीक से निर्मित यह जैकेट 30 डिग्री तक तापमान बढ़ाने और घटाने की क्षमता रखता है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.