शारदा अस्प्ताल में ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

शारदा  अस्पताल की ओर से  अंतर्राष्ट्रीय ब्लड डोनर दिवस के मौके पर इस अस्पताल परिसर में ही ब्लड डोनेट
करने के लिए शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 37 लोगों ने अपना स्वैच्छिक मन से ब्लड डोनेट किया। इसमें -रु39याारदा युनिर्वसिटी और अस्पताल के कर्मचारी, स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च के छात्र एवं छात्राओं और अस्पताल परिसर में आए लोगों ने भाग लिया। इसके लिए एक विषे-ुनवजया टीम गठित की गयी थी जिसमें पैथोलाॅजिस्ट डाॅ सतीष -रु39यार्मा और डाॅ गीता देषमुख प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अस्पताल की ओर से रक्तदाताओं को रक्तदान करने पर एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिससे आने वाले दिनों में रक्त की जरूरत पड़ने पर सर्टिफिकेट के आधार पर रक्त ले सकते हैं। इसके उपलक्ष्य में -रु39याारदा अस्पताल के चिकित्साअधिक्षक डाॅं वी.के.गुप्ता ने षिविर को सफलता पूर्वक सम्पन्न होने के लिए टीम को बधाई दी और रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी बांटा। इस मौके पर स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, -रु39 शारदा युनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में जी.टी. बी. और यू.सी. एम.एस. के प्रोफेसर और ब्लड बैंक के एच.ओ. डी. डा0 भरत सिंह द्वारा रक्त के तर्कसंगत उपयोग पर व्याख्यान दिया और उन्होंने कहा कि अधिकां-रु39या व्यक्ति रक्तदान करने से कतराते है क्योकि उनका मानना है कि रक्तदान करने से कमजोरी, खून की कमी और भी कई बीमारी हो जाती है लेकिन डब्लु.एच. ओ. के अनुसार ये सब मात्र एक अफवाह है। वि-रु39यव स्वास्थ्य संगठन ने स्वैच्छिक रक्तदान को ब-सजय़ावा देने के लिए व-ुनवजर्या 1947 से 14 जून को अंतरा-ुनवजयट्रीय ब्लड डोनेट दिवस के रुप में मनाने की घो-ुनवजयाणा की। लेकिन जागरुकता की कमी के वजह से आज भी वि-रु39यव के लगभग हर जगह रक्त की कमी है। आज भी देखा जाए तो हमारे दे-रु39या में केद्रीयकष्त
ब्लड बैंक की बहुत कमी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.