शारदा अस्पताल के डाॅ कंवर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नोएडा में स्थित शारदा सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल, के जाने माने त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डॉ अमरिंदर जीत कंवर को आज डाॅक्टर्स डे के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी द्वारा ‘‘डॉ वी.सी. राय राष्ट्रीय पुरस्कार 2016’’ से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ‘‘मेडिकल काउन्सिल आॅफ इंडिया, नई दिल्ली’’ द्वारा राष्ट्रपति भवन में आज दोपहर 2 बजे विशाल कार्यक्रम में चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा के लिए दिया गया। आज शारदा सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल और स्कूल आॅफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च और शारदा यूनिवर्सिटी गौरवान्वित महसूस कर रहा है।शारदा समूह के चेयरमैन श्री पी. के. गुप्ता, अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डाॅ वी.के. गुप्ता और शारदा मेडिकल काॅलेज के डीन डाॅ पी.एल. करिहोलु ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए डाॅ एजे कंवर को बधाई दी है। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सीय सेवा में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा है और उन्होंने सदैव शारदा अस्पताल में मरीजों को कम कीमत पर बेहतर इलाज देने की हर संभव प्रयास किया है।डाॅ कंवर जी का चिकित्सा क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव रहा है। वह पूर्व में पीजीआई चंडीगढ में प्रोफेसर अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे और बाद में इंडियन एसोसिएशन आॅफ डर्मटोलाॅजिस्ट, वेंनेरोलाॅजिस्ट एडं लेप्रोलोजिस्ट के उपाध्यक्ष का पद भी संभाला। उन्होंने 125 से अधिक स्नात्कोत्तर छात्रों को प्रशिक्षित किया और इस क्षेत्र में 580 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन भी किया है। उनके इस प्रकाशनों का त्वचा विभाग के प्रमुख पाठ्यपुस्तकों में बडे पैमानों पर उद्धत उल्लेख देखने को मिलते हैं। डा0 कंवर जी त्वचा विज्ञान के मुख्य क्षेत्रों जैसे विटिल्गो, झलका, सोरायसिस और एग्जिमा जैसे त्वचा रोगों पर विशेष कार्य रहा है।शारदा विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर श्री वाई. के. गुप्ता, डाॅ0 ए0जे0 कंवर के विश्व स्तरिय योगदान के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है, जल्द ही उन्हें एक विशेष समारोह में सम्मानित किया जाएगा।