शारदा में अस्पताल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर फ्री हेल्प चेकअप कैंप का आयोजन

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

शारदा अस्पताल में विश्व हेपेटाइटिस दिवस मना। शारदा अस्पताल में विष्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त हेपेटाइटिस जांच शिविर एवं इस रोग के निवारर् िके लिए कार्यशाला एवं जनजागरण का आयोजन किया गया। अस्पताल के मेडिसिन विभाग में सुबह 9 से 4 बजे सांय तक हेपेटाइटिस बी और हेपेटाइटिस सी का मुुफ्त जांच किया गया। इसके लिए प्रातः से ही शारदा अस्पताल में हेपेटाइटिस रोग से सम्बघित रोगों की जांच के लिए भीड़ लगी रही। डाॅ ऐ. के. अग्रवाल और डाॅ सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह जांच शिविर चला। इसमें करीब 350 से अधिक मरीजों का जांच किया गया जिसमें 11 लोगों में हेपेटाइटिस के लक्षण पाए गये है, जिनको विभाग में परामर्ष के लिए रेफर किया गया है।शारदा अस्पताल के पैथोलाॅजी विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ गीता देषमुख ने विष्व हेपेटाइटिस दिवस पर व्याख्यान देते हुए कहा कि यह वाइरस सबसे ज्यादा संक्रमर्किारी है, यह एचआईवी से लगभग 50 से 100 गुना ज्यादा संक्रमण करता है। उन्होंने कहा कि इस बिमारी पर आसानी से काबू पाया जा सकता है फिर भी इसकी संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है जबकि 1982 के बाद से इस बीमारी की जड़ को समझने में हम अक्सर असफल रहे है तभी यह अपना रुप विकराल किये जा रहा है। शारदा विष्वविद्यालय के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डाॅ सौरभ श्रीवास्तव ने हेपेटाइटिस को आसान शब्दों में व्याख्यान करते हुऐ कहा कि यह कुछ और नहीं बल्कि यकष्त में होने वाला सूजन है। मेडिसिन भाषा में हेपेटाइटिस वायरस ए.बी.सी.डी. और ई. को दोषी माना जाता है। इसमें यह वायरस यकष्त पर हमला कर इसकी कोशिकाओं को खत्म कर देता है। शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डाॅ वी के गुप्ता ने विश्व हेपेटाइटिस दिवस की उपलक्ष्य पर कहा कि इस वायरस से बचना आसान है लेकिन जागरुकता की कमी की वजह से हर तरह की तमाम सुविधाएं होते हुऐ भी लोग इस बिमारी के चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया से आग्रह करते हुऐ कहा कि इस बीमारी से लोगों को अभिभूत कराने की जरुरत हैे। अगर लोग अभी से जागरुक हो जाऐं तो 80 फीसदी मामले ठीक हो सकते हैं, लेकिन दिक्कत यह है कि लोग आज भी इस वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। विष्व हेपेटाइटिस दिवस का प्रसंग हर वर्ष भिन्न होता है, इस वर्ष का विषय एलिमिनेषन है। इसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मेडिकल के छात्रों ने भाग लिया, शारदा मेडिकल कालेज के डीन डाॅ प्रतिभा गुप्ता ने विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया। 
 

Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.