शारदा हॉस्पिटल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
Share
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
आज शारदा हॉस्पिटल में सभी स्टाफ नर्स, डॉक्टर एवं विश्विधालय के अन्य अधिकारियों ने केक काटकर क्रिसमस मनाया. इस अवसर पर शारदा विश्विधालय के चांसलर पी के गुप्ता ने केक काटा. उनके साथ प्रो चांसलर वाई के गुप्ता, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ मनीष शर्मा, डॉ विकाश भारद्धाज, डॉ कंसल, डॉ नज़रुल, सिस्टर वर्गीस सहित अस्पताल के कई लोगो ने भाग लिया. हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो के परिचर भी शामिल हुए तथा उन्हें केक खिलाया गया. कुछ विदेशी मरीजों के अटेंडेंट भी क्रिसमस त्यौहार में शामिल हुए. आज शारदा हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स एवं स्टाफ द्वारा स्वय निर्मित केक चांसलर पी के गुप्ता को अलग से भेंट किया जिसे उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ अलग से काटा एवं सब में वितरित करवाया. सभी उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को बधाई दिया.