प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में शारदा ग्रुप समूह के स्टाल पर विदेशी लोगो का ज्यादा रुझान

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  14

प्रगति मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में शारदा ग्रुप समूह के स्टाल पर विदेशी लोगो का ज्यादा रुझान दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक दिन विदेशिओं का समूह व्यापार मेले में खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. शारदा ग्रुप की प्रायोजित संस्था शारदा टेक से विदेशी पर्यटक खास प्रभावित नजर रहे हैं. ज्ञाप्त है की इस वर्ष व्यापर मेले का थीम डिजिटल इंडिया है. शारदा टेक हेल्थ एवं शिक्षा के लिए आर पी उपलब्ध कराती है. इसके द्वारा लोगों को कम समय में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया जा सकता है. शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र मेले में आये लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करा रहे हैंआज वियतनाम के अधिकारिओं का एक १३ सदस्यीय दल शारदा टेक के स्टाल पर पंहुचा एवं शारदा टेक तथा शारदा ग्रुप की विविध जानकारी प्राप्त कर बहुत उतसाहित दिखा. वियतनाम दल के लीडर न्गुयेन तोङ थांग ने बताया की हमलोग हनोई से आये हैं तथा ट्रेड फेयर के बारे में काफी सुना था. जितना इन्टरनेट से जानकारी मिला उससे कही बेहतर है यह आयोजन. दल की महिलाओं ने शारदा अस्पताल के स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओ के बारे में अपनी रूचि दिखाईशारदा टेक के अध्यक्ष प्रशांत गुप्ता ने अपने टीम के सराहनीय कार्य की प्रसंशा की तथा इसके उंचाइयो को छूने की कामना की. उन्होंने कहा की यह तभी संभव है जब हम लोगों को कम समय एवं कम कीमत पर बेहतर सेवा दे सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.