शारदा विश्वविद्यालय को शिक्षा क़े क्षेत्र में विशेष योगदान क़े लिए पुरुस्कृत किया
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
नई दिल्ली में अस्सोचम एवं वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित तीसरे भारत अफ्रीका व्यापार निवेश फोरम के आखरी दिन शारदा विश्विधालय को शिक्षा क़े क्षेत्र में विशेष योगदान क़े लिए पुरुस्कृत किया गया है शारदा यूनिवर्सिटी क़े तरफ से पुरुस्कार विदेश विभाग क़े निदेशक अशोक दरयानी ने ग्रामीण विकाश मंत्री रामकृपाल यादव से ग्रहण किया इस अवसर पर रामकृपाल यादव से शारदा यूनिवर्सिटी क़े प्रबंधक को बधाई दिया तथा कहा की आपलोगो क़े कारण आज हमारा देश शिक्षा क़े क्षेत्र में यूरोप पर निर्भर न होकर पूरा विश्व हमारे तरफ देख रहा है प्राइवेट यूनिवर्सिटी क़े तौर पर गुणवत्ता बनाये रखने क़े लिए भी शारदा बधाई का पात्र है शारदा यूनिवर्सिटी शिक्षा एवं चिकित्सा क़े क्षेत्र में अफ्रीका क़े कई राज्यो में काम कर रही है वहाँ क़े कई छात्र सरकारी स्कालरशिप पर शारदा यूनिवर्सिटी क़े विभिन्य कोर्स में पढाई कर रहे हैं 500 से ज्यादा अफ्रीकी छात्र अभी भी पढ़ रहे हैंण् शारदा ग्रुप क़े एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता ने अशोक दरयानी एवं उनके पुरे टीम को बधाई दियाण् उन्होंने कहा की अस्सोचम क़े अनुसार भारत का 2009 ,2010 में केवल 80 अरब डॉलर का अफ्रीका क़े साथ व्यापार था जो की उम्मीद है की 2020 तक 200 अरब डॉलर से अधिक हो जायेगा