शारदा यूनिवर्सिटी में मनाया गया क्रिसमस
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
आज शारदा यूनिवर्सिटी में क्लासिक क्रिसमस मनाया गया. इसमें विशविद्यालय के सभी स्कूलके छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुरुआत कर्त्तव्य संस्था के छोटे बच्चो द्वारा मोमबती जलाकरकिया गया. सभी बच्चो के साथ पास्टर फिलिप्स अब्राहम ने प्रार्थना किया तथा ईशा मसीह के सन्देश कोसुनाया. शारदा यूनिवर्सिटी परिसर में रहने वाले लोगों के बच्चो ने भी भाग लिया. कुछ विदेशी छात्रों नेभी अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का खास बात यह रहा की कई देशो के छात्र एक साथ मिलकर हिंदी मेंप्रस्तुति दी. शारदा परिसर में ५७ से अधिक देशो के छात्र पढ़ते हैं.शारदा हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ ने भी अपने प्रस्तुति से सबका मन मोहा. उन्होंने समूह गीत केसाथ साथ नाट्य रूपांतर के द्वारा प्रभु युशु के गुणों को अवतरित किया. उपस्थित बच्चों के लिए कईतरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे उन्हें भिन्न भिन्न इनाम दिया गया. पर्व, नंदनीएवं अदिति भिन्न वर्ग में विजेता रही. स्कूल ऑफ़ अलाइड हेल्थ साइंस के छात्र आशीष ने शांता के रूप मेंसबका खूब मनोरंजन किया. उन्होंने बच्चो के साथ केक काटा तथा सबको उपहार भी दिया. इसवर्षउपहार अमेरिका के एक स्वयंसेवी संस्था ने डॉ केविन को अमेरिका से उपलब्ध कराया था.शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पी के गुप्ता ने कार्यक्रम के संयोजक शांति नारायणन को बधाईदिए तथा कहा की ये बच्चे ही कल के भविष्य हैं. हमारा ये दायित्व है की हम इन्हें समाज के मुख्या धारामें लाएं. कार्यक्रम में डॉ मोनिका अग्रवाल, डॉ अभिनव गुप्ता, डॉ अंकुर अग्रवाल, डॉ कपिल चौधरी निम्मीअग्रवाल ने भी बच्चो का हौशला बढ़ाया