पेटीएम के साथ शारदा यूनिवर्सिटी ने बढ़ाया कैशलेस की ओर कदम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

देश की डिजिटल क्रान्ति से जुड़ने के लिए यूनिवर्सिटी ने स्ट्रेटजिक साथी पेटीएम के साथ शुरू की मोबाइल वालेट सुविधा

भारत के सबसे बड़े मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफार्म पेटीएम ने अपनी कैशलेस सुविधा अकादमिक कैम्पस के लिए भी शुरू कर दी है. पेटीएम ने शारदा यूनिवर्सिटी के साथ अपनी सेवा शुरू की है. शारदा यूनिवर्सिटी एनसीआर रीजन का बहुत बड़ा संस्थान है, जो 63 एकड़ में फैला हुआ है. यूनिवर्सिटी द्वारा  175+ से ज्यादा स्नातक, परास्नातक और डोक्टोरेट लेवल के कोर्स कराये जाते हैं. उनके 12 स्कूल हैं, जो विभिन्न विषयों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल साइंस, मेडिकल स्टडीज और अन्य का अध्यन कराते हैं.आंकड़ों की मानें तो कैम्पस के 60% से ज्यादा विधार्थी पहले से ही पेटीएम ऐप के सक्रिय यूजर हैं. अब यूजर्स पेटीएम वॉलेट की मदद से अपनी फीस भरने के साथ ही कैंटीन के बिल्स और किताबें भी खरीद सकते हैं. यह पहल संस्थान के साथ-साथ स्टूडेंट, फैकल्टी और अभिभावकों के लिए भी बहुत लाभप्रद साबित होगी.पेटीएम का लक्ष्य कैम्पस के अन्दर आसान ट्रांजेक्शन के लिए एक डिजिटल ईकोसिस्टम तैयार करना है. ऐसा कैशलेस सिस्टम जो स्टूडेंट के लिए सुविधाजनक हो और दुकानदारों को भी समय पर भुगतान प्राप्त हो सके. इस पहल को प्रबंधन ने तो सराहा ही है, साथ ही वेंडर और स्टूडेंट से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट किरण वासीरेडी ने बताया कि “ कैशलेस अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य के अंतर्गत हम विभिन्न कैटेगरी में वालेट पेमेंट का अधिक से अधिक उपयोग बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमने एडमिशन के लिए वालेट तथा कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में फी कलेक्शन भी शुरू किया है और अब स्टूडेंट कैम्पस के अन्दर कैंटीन, कैफेट एरियाज, टक शॉप्स आदि पर अपने वालेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके द्वारा स्टूडेंट को कैम्पस कैश फ्री माहौल का अहसास होगा.”उन्होंने कहा कि हम सभी जगहों पर अकादमिक संस्थानों में हमारी वॉलेट बेस्ड भुगतान सेवा को पेश करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं.आईईसी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन और ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक उन अन्य इंस्टीट्यूट में शामिल हैं, जिन्होंने पेटीएम की कैशलेस सुविधा को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में अपनाया है.इंस्टीट्यूट द्वारा यूजर्स के लिए कई सारे ऑफर्स लाने के लिए विभिन्न शैली में वालेट बेस्ड पेमेंट सिस्टम को क्रियान्वित किया जा रहा है. ये हैं कैशबैक, कोंटेस्ट और डिस्काउंट जो कैम्पस में विभिन्न ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.