शारदा यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पोधा रोपण किया

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 15

शारदा  विष्वविद्यालय में पर्यावरण दिवस मनाया गया ग्रेटर नोएडा में विष्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आज षारदा विष्वविद्यालय में छात्र-ंउचयछात्राओं, षिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। आज से ही षारदा विष्वविद्यालय ने अपने गो-ंउचयग्रीन भारत अभियान की षुरूआत किया। इस अभियान के तहत हर षारदा विष्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्र-ंउचयछात्राओं को एक पौधा लगाने को कहा डिप्टी रजिस्ट्रार अजीत कुमार ने बताया कि यह अभियान षारदा विष्वविद्यालय के इक्जीक्यूटिव डॅायरेक्टर प्रषान्त गुप्ता के मार्गदर्षन में चलाया जा रहा है। गो-ंउचयग्रीन भारत अभियान षारदा विष्वविद्यालय परिसर से आरभ्भ करके पहले चरण में पूरे गौतम बुद्ध नगर जिले तक ले जाना है। आज वृक्षारोपण के कार्यक्रम का षरूआत षारदा अस्पताल के डॅा0 स्कन्द गुप्ता एवं अन्य डॅाक्टरों के द्वारा किया गया।षारदा विष्वविद्यालय में आज 150 से अधिक पौधे लगाये गये। सुबह से ही छात्र-ंउचयछात्राओं द्वारा वृक्षारोपण चलता रहा। वृक्ष लगाकर नये छात्र-ंउचयछात्राएं अत्यधिक उत्साहित थे। पौधे लगाने वालों में डॅॅा0 मृदुल धारवाल, रचना बंसल, नेहा भाटी, षीतला पाल एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग षामिल हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.