शारदा यूनिवर्सिटी में ब्रेस्ट फीडिंग वीक मनाते नर्सिंग के स्टूडेंट्स

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

शारदा अस्पताल में विश्व स्तनपान दिवस का आयोजन। शारदा सुपरस्पेशलिस्ट अस्पताल में आज विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य में एक जनजागरण अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त शारदा अस्पताल के शहरी स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र भंगेल एवं शारदा ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र पंचायतन ग्रेटर नोएडा केन्द्रों में भी विश्व स्तनपान दिवस के लिए अभियान चलाया गया। इस अभियान का आयोजन शारदा युनिर्वसिटी के स्कूल आँफ नर्सिग साइंस एड़ रिसर्च के नेतृत्व में किया गया। इस अभियान का उदधाटन स्कूल आँफ नर्सिग साइंस एड़ रिसर्च के प्रिसिपल डॅा प्रोः पालीन शर्मीला, प्रो सरीका सक्सेना, डा रोहित सक्सेना ने किया। इस साल विश्व स्तनपान दिवस का प्रसंग ”स्तनपान जीवन की शुरुआत है।“ पर आधारित है। इस अभियान में शारदा युनिर्वसिटी के स्कूल आँफ नर्सिग साइंस एड़ रिसर्च के छात्रो ने भाग लिया। उन्होने विश्व स्तनपान दिवस के उपलक्ष्य मे रोलप्ले किया जिसमें दो परिवार के बीच रोलप्ले कर स्तनपान की महत्व को समझाया गया। इस वर्ष विश्व स्तनपान दिवस पर अस्पताल परिसर में ही पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। पोस्टर प्रतियोगिता मे अव्वल आने वाले कोेे स्कूल आँफ नर्सिग साइंस एड़ रिसर्च के प्रिसिपल डॅा प्रोः पालीन शर्मीला ने पुरस्कृत किया। डाॅ महंतो ने विश्व स्तनपान दिवस को संबोधित करते हुऐ कहा कि पहला पीला गाढा़ दूघ नवजात शिशु के लिए अमृत के समान है। उन्होने प्रथम छः माह तक शिशु के लिए स्तनपान को अनिर्वाय बताया। युनिसेफ और डबलुएचओ ने स्तनपान की महत्व को याद दिलाने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 1-7 अगस्त तक को विश्व स्तनपान दिवस मनाता है। शारदा अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डाॅ वी के गुप्ता नेे विश्व स्तनपान दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रो को बधाई दी। इस मौके पर डॅा दिपक गुप्ता, डॅा नजरुल इस्लाम, डॅा अर्चना मेहता और मनु मेहरा मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.