देश मे कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई गिरावट , 24 घण्टे के अंदर 61267 लोग संक्रमित , 884 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– देश में पहली बार संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है , जी हाँ देश मे 24 घण्टे के अंदर 61267 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है । पहले की बात करें तो 80 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे थे ।
वही कोरोना से हो रही मौतों में भी गिरावट नज़र आई है , 24 घण्टे के अंदर देश में 884 मरीजों की मौत हुई है , जिसके चलते देश में अब तक कोरोना से 103569 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के आंकड़े को भी पार कर गई है. संक्रमितों की संख्या 66,85,083 हो गई है. इसमें 919023 एक्टिव केस हैं जबकि 56,62,491 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं।
पिछले 24 घंटे में 75,787 मरीज कोरोना से ठीक हुए हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 84.70% और मृत्यु दर 1.55% है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 56 लाख से अधिक लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 84.70 फीसदी हो गई । आंकड़ों के अनुसार देश में 9,19,023 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.75 फीसदी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार अब तक 8,10,71,797 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से 24 घण्टे के अंदर 10,89,403 नमूनों की जांच हुई।