नोएडा में शुरू हुआ शिल्पोत्सव , पहले दिन मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज ने कार्यक्रम पेश कर बांधा समां
ROHIT SHARMA
नोएडा :– नोएडा सेक्टर 33 के शिल्प हाट में आप अगले 8 दिन तक देशभर के बुनकरों और कारीगरों का उम्दा काम देख सकेंगे और मौके पर खरीद भी सकेंगे। शिल्प हाट में शनिवार से शिल्पोत्सव शुरू हो गया है। स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इससे पहले सुबह बुनकरों की प्रदर्शनी लगाई, इसमें 353 स्टाल लगाए गए हैं।
इसे पहली बार शिल्प हाट में शुरू किया जा रहा है। इससे पहले यह कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम में होता था। नोएडा प्राधिकरण ने इस बार कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए एंट्री फ्री की है , इसका समापन 29 दिसंबर को होगा , इसमें हरेक दिन उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने कहा कि शिल्प हाट छह माह पहले बनकर तैयार हुआ है। शिल्प हाट का यह पहला कार्यक्रम है। दिल्ली हाट की तर्ज पर नोएडा हाट बनकर बना है, लेकिन दिल्ली हाट से एक कदम आगे ही रहेगा। यहां बुनकरों के ठहरने के लिए सुविधा है। फूड कोट के अलावा तमाम सुविधाएं हैं।
वही शिल्पोत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आए गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा ने गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की अपनी माटी को क्या वापस कर सके, इसका मौका हर व्यक्ति को नहीं मिलता। मुझे राजनीति के माध्यम से शहरवासियों की हर प्रकार से सेवा करने का मौका मिला है, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 25 एकड़ भूमि पर नोएडा हैबिटेट सेंटर बनने जा रहा है, जबकि ग्रेटर नोएडा में 300 करोड़ में बनकर तैयार है। यह एक जनप्रतिनिधियों का एक सपना होता है कि हम अपने क्षेत्र के लिए क्या कर सके।
उन्होंने कहा कि नोएडा हाट के रूप में शहर को अपना स्थायी सांस्कृतिक मंच मिला है। शिल्पकारों की प्रतिभा देश के कोने-कोने में छिपी है , शिल्पहाट नोएडा की पहचान बनेगा, शहर के भविष्य में चार चांद लगाएगा। नोएडा प्राधिकरण के माध्यम से 168 एकड़ में बॉटेनिक गार्डन का विस्तार हुआ। प्राधिकरण ने इस पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसके अलावा ओखला बर्ड सेंचुरी का विस्तार महत्वपूर्ण है, जो देश की अन्य बर्ड सेंचुरी में एक गिनी जाती है। सेक्टर-62 में पहला फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, नेशनल म्यूजियम सेक्टर-62 में 150 करोड़ की लागत से तैयार किया गया।
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि जैसी अपेक्षा नोएडा के लोगों ने की थी वैसे ही नोएडा आगे बढ़ रहा है , अभी बहुत सी चीजें करनी है। विश्वास के अनुरूप ही शहर को बेहतर बनाएंगे इसकी सफलता मिलेगी , शहर की पहचान के नाम से ही इसका नाम रखा गया है , यह बहुत बेहतर है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिले ऐसे शिल्पी और कारीगर देश और दुनिया के सामने आ सके। इस हाट का यही मकसद है।
दादरी विधायक तेज पाल नागर ने कहा कि नोएडा का यह शिल्प हाट नोएडावासियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनेगा। यहां पर देश भर से शिल्पकार आएंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इन्हें देखकर यहां के लोग भी शिल्पकार बनेंगे , शिल्पकारों की प्रेरणा से नोएडा-ग्रेनो में तैयार होंगे शिल्पी |
नोएडा सेक्टर-33 स्थित शिल्पहाट में आयोजित नोएडा शिल्पोत्सव के शुभारंभ पर लोकप्रिय गायिका रेखा भारद्वाज ने अपने गानों से समां बांध दिया। हिंदी सिनेमा की जानी-मानी गायिका रेखा भारद्वाज ने अपने गीतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच धमाल मचाकर सबका दिल जीत लिया।
ओंकारा फिल्म का लोकप्रिय गाना नैना ठग लेंगे, कैसी तेरी खुदगर्जी, वो जो दबी सी आस बाकी है सहित एक से बढ़कर एक गीत सुनाए, जिन पर जमकर तालियां बजीं। नेशनल अवॉर्ड विजेता रेखा ने जैसे ही अपने अंदाज में गाना शुरू किया दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
रेखा भारद्वाज को सुनने के लिए लोग भारी संख्या में एकत्र हुए थे। ये जवानी है दिवानी फिल्म के मशहूर गाने घाघरा की पहली लाइन सुनते ही वहां मौजूद लोग झूम उठे। इस अवसर पर लेजर शो का भी आयोजन किया गया। इस शो में लेजर लाइटों के जरिये विभिन्न तरह की कलाकृतियों को भी बनाकर दिखाया गया।
आपको बता दे कि कलाकार यहां कथक, मणिपुरी, ओडिसी डांस, फतेह अली फ्यूजन बैंड, दिल्ली स्कूल ऑफ म्यूजिक की ओर से कैरल सॉन्ग, गजल की प्रस्तुति देंगे। समापन के दिन भोजपुरी सिंगर मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम होगा। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ प्रवीण मिश्रा, रविकांत मिश्रा, एएन धवन, जोगेंद्र अरोड़ा, नरेंद्र चोपड़ा, डॉ. दीपाली दीक्षित, सीपी शर्मा, त्रिलोक शर्मा मौजूद रहे।